Home छत्तीसगढ़ उत्तर बस्तर में नक्सलियों को तगड़ा झटका, 5 लाख रुपए की इनामी...

उत्तर बस्तर में नक्सलियों को तगड़ा झटका, 5 लाख रुपए की इनामी नक्सली सुनीता ढेर, बेहद खूंखार थी ये महिला माओवादी

10
0

कांकेर : दक्षिण छत्तीसगढ़ में पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल कांकेर के बिनागुण्डा में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में जिस महिला नक्सली को पुलिस ने ढेर किया था उसकी पहचान कर ली गई है। (police-naxalite encounter in kanker) मारी गई महिला नक्सली कोई और नहीं बल्कि इलाके में दहशत फ़ैलाने वाली सुनीता थी। महिला नक्सली सुनीता पर सरकार की तरफ से 5 लाख रूपये का इनाम घोषित था।

पूर्व नक्सली और गोपनीय सूत्रों की माने तो सुनीता RKB डिवीजन की सदस्य थी। सुनीता टॉप नक्सल लीडर बलदेव की टीम की सदस्य थी। बता दें कि कल बिनागुण्डा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में पुलिस ने बड़े पैमाने पर नक्सल सामग्री भी बरामद की थी। आज इस पूरे प्रकरण का खुलासा कांकेर एसपी भापुसे दिव्यांग पटेल ने किया हैं।

बताया जाता हैं की इलाके में सक्रिय सुनीता बेहद खूंखार महिला नक्सलियों में शुमार थी। (police-naxalite encounter in kanker) सुनीता पर कई बड़े हमले में शामिल रहने का भी आरोप था। पुलिस में सुनीता के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं। उसकी तलाश लम्बे वक़्त से थी लेकिन बिनागुण्डा में हुए मुठभेड़ में पुलिस ने उसे मार गिराने में सफलता पाई।