Home मनोरंजन इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन रिलीज होगी ‘FUKREY 3’, मेकर्स...

इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन रिलीज होगी ‘FUKREY 3’, मेकर्स ने किया ऐलान…

23
0

मुंबई । पुलिकत सम्राट , वरुण शर्मा और मनजोत सिहं की नई फिल्म फुकरे 3 की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। फुकरे 3 एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। पहले ये फिल्म 2023 के शुरुआत में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।

फुकरे सीरीज कि अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। वरुण शर्मा की चूचा वाला किरदार फैंस की बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। फिल्म के पहले पार्ट में अली फजल के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। फुकरे वन को 2013 में रिलीज किया गया था। जबकि फुकरे 2 को साल 2017 में रिलीज किया गया था। अब फैंस फुकरे 3 का इंतजार कर रहे है।