Home देश IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने रचाई शादी, इस...

IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने रचाई शादी, इस IPS अधिकारी के साथ खाई सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें

63
0

जयपुर:  देश की सबसे चर्चित IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने आईपीएस मनीष कुमार के साथ कोर्ट में शादी की है। बता दें कि रिया डाबी और म​नीष कुमार दोनों 2021 बैच के अफसर हैं। दोनों ने एक महीने पहले कोर्ट में शादी की है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर दोनों ने शादी की बात का खुलासा नहीं किया है।

ली जानकारी के अनुसार रिया डाबी और मनीष कुमार के बीच पहले दोस्ती थी। दोस्ती कब प्यार में बदल गया दोनों को पता ही नहीं चला, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने 7 अप्रैल को कोर्ट में शादी की है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से परिवार की मंजूरी के बाद कोर्ट मैरिज की है। शादी को आधार बना कर नियमों के तहत मनीष ने कैडर चेंज का अर्जी लगाई थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए कैडर चेंज का नोटिफिकेशन 16 जून को जारी किया।

बता दें, रिया डाबी 2015 की यूपीएसी टॉपर टीना डाबी की छोटी बहन है। टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर जिले की कलेक्टर हैं। रिया डाबी ने 2021 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। रिया फिलहाल अलवर में तैनात है। दोनों बहनें सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। टीना डाबी की दूसरी शादी की पहली फोटो रिया ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। आईएएस टीना डाबी की पहली शादी 2015 के बैच के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान से साल 2018 में लव मैरिज की थी। हालांकि दोनों की शादी दो साल से ज्यादा नहीं चली और दोनों ने आपसी सहमति से साल 2020 में जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया।