Home मनोरंजन थियेटर में रिलीज नहीं होगी वरुण धवन की फिल्म, मेकर्स ने लिया...

थियेटर में रिलीज नहीं होगी वरुण धवन की फिल्म, मेकर्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला…

26
0

मुंबई   : वरुण धवन और जानह्वी कपूर की नई फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम बवाल होने वाला है। बवाल को दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है। दंगल एक रोमांटिक और कॉमेड्री ड्रामा फिल्म होगी। पहले इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने की प्लानिंग चल रही थी लेकिन अब इसे प्राइम वीडियो में सीधे रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म की क्वालिटी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है।

बवाल को दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बनाया है। उनकी फिल्म दंगल भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ऐसे में उनके द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म को सीधे ओटीटी में रिलीज करना खटकता है। बाकि वरुण धवन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। बवाल को सीधे ओटीटी में रिलीज करने से सबसे ज्यादा घाटा वरुण को ही होने वाला है।