Home देश आदिपुरुष के रिलीज होते ही लगातार उठ रही बैन की मांग, माहौल...

आदिपुरुष के रिलीज होते ही लगातार उठ रही बैन की मांग, माहौल देख डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सिक्योरिटी

20
0

 नई दिल्ली :  शुक्रवार को भारत में आदिपुरुष फिल्म को रिलीज किया गया है। जिसमें भगवान श्रीराम के चरित्र और संघर्ष का संपूर्ण वर्णन है। इस फिल्म में लीड रोल में प्रभास, कृति सेनन,सैफ अली खान है। रिलीज होते ही इस फिल्म पर भी बयानबाजी शुरू हो गई है। नेताओं से लेकर सिनेमा जगत के एक्टर और एक्ट्रेसों ने भी अब अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के द्वारा दे रहे है। इतना ही नहीं कई राज्यों में तो फिल्म बैन करने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

फिल्म के हिंदी वर्जन के डायलॉग स्क्रिप्ट और लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि रामायण की कहानी को ‘बिगाड़ने और अपमानित करने’ के लिए ट्रोल किया जा रहा है। विवाद बढ़ता देख अब मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सिक्योरिटी की मांग की है।

बता दें कि आदिपुरुष पर विवाद बढ़ता देखकर 18 जून 2023 को मनोज मुंतशिर ने कहा था कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मनोज मुंतशिर को लगातार घेरा जा रहा है। अब खबर है कि मनोज ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है। क्योंकि आदिपुरुष को लेकर जमकर हो हल्ला हो रहा है, ऐसे में मनोज ने कहा है कि उनकी जान को खतरा हो सकता है।