अहमदाबाद : आज पूरे देश में रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी बीच अहमदाबाद से बुरी खबर आ रही है यहां रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें ताजा समाचार मिलने तक बालकनी से गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बालकनी में कई लोग खड़े होकर रथयात्रा देख रहे हैं वहीं वहीं लोड पाकर अचानक से छत की बालकनी टूट जाती है और भरभराकर नीचे कई लोग गिर पड़ते हैं।
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हादसा, बालकनी गिरने से कई लोग घायल#AhmedabadRathYatra pic.twitter.com/55cMe9DBgb
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) June 20, 2023
वहीं इस घटना के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोग उनकी मदद करने के लिए पहुंचे और उन्हे उठाकर अस्पताल भेजा गया है।