Home मनोरंजन बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, जल्दी नहीं की रिकवरी, तो...

बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह गिरी आदिपुरुष, जल्दी नहीं की रिकवरी, तो हो सकती है फ्लॉप

37
0

मुंबई  :  प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सोमवार को बॉक्सऑफिस में क्रैश हो गई है। शुरुआती तीन दिनों में आदिपुरुष ने छप्परफाड़ की लेकिन जैसे वर्किंग डे शुरु हुए। फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से गिर गई। आदिपुरुष के शुक्रवार के मुकाबले 77 प्रतिशत कलेक्शन गिरे है। Sacnilk में छपी रिपोर्ट कि माने तो आदिपुरुष ने अपने चौथे दिन इंडिया से 16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

इसी के साथ शुरुआती 4 दिनों में आदिपुरुष ने 237 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। जिसका ग्रॉस कलेक्रशन इंडिया से 279 करोड़ 9 लाख होता है। ओवरसीज से आदिपुरुष ने 44 करोड़ का कलेक्शन किया है। इन सब को मिला दे तो आदिपुरुष ने 4 दिनों में कुल 323 करोड़ कमा लिए है।