Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग सभा स्थल पहुंचे BJP...

गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग सभा स्थल पहुंचे BJP प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी

21
0

दुर्ग :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर से अमित शाह दुर्ग में जनसभा संबोधित करने रवाना होंगे। सभा की तैयारियों को देखने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दुर्ग के सभा स्थल पहुंचे। वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन भी सभा स्थल पहुंचे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर दुर्ग में शाह की आमसभा को राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चुनावी तैयारियों को लेकर ओम माथुर ने कहा कि भाजपा चुनाव लड़ने को तैयार हैं, भाजपा के लीडर हर संभाग में पहुंचेंगे और ऐसा कोई दिन नहीं होगा जिस दिन कोई कार्यक्रम न हो। छत्तीसगढ़ में भाजपा के कमजोर पड़ने के कांग्रेसी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए माथुर ने कहा कि कांग्रेस के कहने से कुछ नहीं होगा, भाजपा अपनी पूरी ताकत पर है और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।