Home छत्तीसगढ़ प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की घोषणा...

प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बैन करने की घोषणा करे अमित शाह : -सीएम बघेल

42
0

रायपुर  : आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए है. कुछ देर बाद वे भिलाई में जन सभा को संबोधित करने वाले है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म #आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री बघेल फिल्‍म आदिपुरुष को लेकर कड़ी आपत्ति जताये हैं। बघेल ने फिल्‍म पर देवताओं की छवि बिगाड़ने आरोप लगाया है।