मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में बदमाशों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इनके हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि आए दिन गोलीकांड, हत्या और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को दिनदहाड़े गोली मार दी है।
दरअसल, यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां बदमाशों ने इस बार एक प्राइवेट स्कूल को शिक्षक को अफना निशाना बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बदमाशों ने शिक्षक को दिनदहाड़े गोली मारी और फरार हो गए। फिलहाल शिक्षक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।