दुर्ग। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंच चुके हैं। भिलाई के जयंती स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजमन किया गया है, जहां गृहमंत्री के साथ बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद हैं। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी है। इसके साथ ही साल 2024 में देश में मोदी की सरकार बनानी है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य की पहचान से बाहर निकाला है। इतना ही नहीं अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जिगर का टुकड़ा कहा है। गृहमंत्री ने संबोधन में आगे कहा कि भिलाई को लघु भारत का रूप माना जाता है।शाह ने कहा कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, इस साल 2023 में बीज्पी की सरकार बनानी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभुराम का ननिहाल है, मैं श्री राम को प्रणाम करता हूं।