Home मनोरंजन Kartik Aaryan-Kiara Advani की ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज से पहले विवादों में...

Kartik Aaryan-Kiara Advani की ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज से पहले विवादों में फंसी, इस बात ने बढ़ाई मुसीबत!

18
0

 एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी  की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा पसूरी गाने के रीमिक्स को लेकर विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है. जब से पसूरी गाने के रीमिक्स का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है और खबर सामने आई है कि पाकिस्तानी गाने का रीमिक्स सत्यप्रेम की कथा  में शामिल किया जाने वाला है, तब से इस बात का जमकर विरोध हो रहा है. आइए, यहां जानते हैं आखिर पसूरी के रीमिक्स  को लेकर लोगों ने क्यों बातें बनानी शुरू कर दी हैं.

कार्तिक-कियारा की फिल्म पर लटकी विवादों की तलवार!

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा को पसूरी गाने के चक्कर में विवादों का हिस्सा हो गई है. जब से पसूरी गाने के रीमिक्स का टीजर सामने आया है, तभी से नेटीजन्स इंटरनेट पर खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी हिट गाने का रीमिक्स बनाने की जरुरत ही क्या थी. तो वहीं पसूरी के फैन्स का कहना है कि रीमिक्स इतना बेकार है, इसे बनाने वालों को सजा मिलनी चाहिए. पसूरी का रीमिक्स वर्जन देखकर लोगों ने कार्तिक-कियारा  की फिल्म को बवाल में घसीट लिया है.

 

कार्तिक-कियारा की फिल्म बवाल में होगी रिलीज!

पसूरी गाने के रीमिक्स को लेकर छिड़े बवाल के बीच में फंसी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा  29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पसूरी गाने की कंट्रोवर्सी के कारण मेकर्स भी परेशान हो गए हैं क्योंकि इसका सीधा-सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. बता दें, पसूरी  ऑरिजिनल गाना पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शाए गिल ने गाया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया है. सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी इस गाने की खूब फैन-फॉलोइंग है.