रायपुर : मानसून की एंट्री के बाद प्रदेश में पिछले दो दिनों से रुक- रुककर भारी बारिश हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर में भी लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी इस कदर भर गया है कि लोगों को आने जानें काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
हांलकि की दो दिनों की इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन दूसरी ओर अब उन्हें बारिश के भरे पानी के दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार संतोषी नगर, मठपुरेना, महावीर नगर समेत कई इलाकों के सड़कों में बारिश का पानी जलजमाव हो गया है। इसके अलावा कई इलाकों के घरों में भी पानी भर गया है।
नाला अवरुद्ध होने के कारण गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भर गया। आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश में लोगों की जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दी है। घरों और सड़कों में भर रहे नाले के पानी से लोग काफी परेशान हो गए हैं।
बता दें कि, बारिश का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।