Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में दो परिवारों ने की इच्छा मृत्यु की मांग, जानिए क्या...

जनदर्शन में दो परिवारों ने की इच्छा मृत्यु की मांग, जानिए क्या रही वजह?

29
0

  अंबिकापुर  : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से इच्छा मृत्यु की मांग लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां पीड़ित दो परिवारों ने अपने न्याय की गुहार के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वहां जनदर्शन में मुआवजा नहीं मिलने को लेकर अपनी बात सामने रखी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवारों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की है।

दरअसल यह मामला लखनपुर के पोंडी इलाके के रहने वाले पीड़ित परिवार का बताया जा रहा है। जहां कुछ समय पहले सड़क हादसे में पति की मौत के बाद इन परिवारों को मुआवजा नहीं दिया गया था। कलेक्टर ने आरोपी की संपत्ति की कुर्की कर मुआवजा देने का आदेश दिया था। आदेश के बाद भी पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल सका।