फिल्ममेकर करण जौहर ने अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के नए गाने तुम क्या मिले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का तुम मिले गाना रोमांस नहीं बल्कि टूटे दिल की कहानी को दिखाता है. तुम क्या मिले सॉन्ग में आलिया यानी रानी की नजरें अपने प्यार यानी रॉकी को ढूंढती नजर आती हैं. तुम क्या मिले गाने में बर्फीली वादियों के बीच आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के रोमांस लोगों को खूब इंप्रेस कर रहा है.
तुम क्या मिले के म्यूजिक ने जीता लोगों का दिल!
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना तुम क्या मिले को अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. कश्मीर के बर्फीले पहाड़ों के बीच आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का रोमांस देखने को मिल रहा रहा. शिफॉन की साड़ी में आलिया भट्ट का बर्फ के बीच रोमांटिक अंदाज में नजर आना बॉलीवुड के टिपिकल अंदाज को दिखाता नजर आ रहा है.
.
करण जौहर ने तुम क्या मिले किया यश चोपड़ा को डेडिकेट!
करण जौहर ने तुम क्या मिले की रिलीज से पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें फिल्ममेकर ने कहा- ‘कुछ घंटों में तुम क्या मिले आपका हो जाएगा. मैं इस फिल्म में एक लव सॉन्ग चाहता था जो मैं अपने गुरु यश चोपड़ा को डेडिकेट कर सकूं…’ साथ ही करण जौहर ने यह भी खुलासा करते हुए कहा, ‘आलिया भट्ट ने अपनी बच्ची को जन्म देने के बाद सबसे पहले इस गाने को शूट किया था और मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी में ठंड में शूट कराने के लिए माफी भी मांगता हूं…’