Home मनोरंजन Jasmine Bhasin Birthday: रिजेक्शन झेलने के बाद सुसाइड करना चाहती थीं जैस्मिन,...

Jasmine Bhasin Birthday: रिजेक्शन झेलने के बाद सुसाइड करना चाहती थीं जैस्मिन, आज है करोड़ों की मालकिन

30
0

नई दिल्ली :  टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन का आज जन्मदिन है। सिख परिवार से ताल्लुक रखने का जन्म 28 जून 1990 को कोटा के राजस्थान में हुआ था। उन्होंने कोटा में ही अपनी पढ़ाई की। जैस्मिन अपनी करियर की शुरूआत मॉडलिंग के जरिए की थी।

जिसके बाद वो कई तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जैस्मिन आज टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जैस्मिन का सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किए हैं। जैस्मिन ने बताया कि हर ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। एक दिन में उन्हें 8- रिजेक्शन झेलने पड़ते थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह टूट गई थीं।

एक्ट्रेस ने बताया कि काम न मिलने पर उन्हें ऐसा लगने लगा था कि अब वो कुछ नहीं कर सकतीं। रिजेक्शन की वजह से वो बुरी तरह हार गई थीं, उन्हें लगने लगा था कि वो खूबसूरत नहीं हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि परेशान होकर उन्होंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया था। एक्ट्रेस ने खुलासा किया की उन्होंने कई सारी दवाइंया खा ली थीं, लेकिन किस्मत से वो बच गई थीं। लेकिन जैस्मिन अब अपनी इस हरकत को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं। बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2011 में तमिल फिल्म ‘वानम’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।

तमिल फिल्मों में लक आजमाने के बाद एक्ट्रेस ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। उनका पहला टीवी सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ था। उन्होंने इसके बाद ‘दिल से दिल तक’, ‘बेलन वाली बहू’, ‘नागिन 4’ और ‘तू आशिकी’ जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया। इसके बाद वह ‘बिग बॉस सीजन 14’ में आकर वह काफी पॉपुलर हो गई।