Home छत्तीसगढ़ टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री ही बना देते तो बेहतर होता, जानिए एयरपोर्ट...

टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री ही बना देते तो बेहतर होता, जानिए एयरपोर्ट पर किसने कही ये बात

72
0

रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं, स्वागत के लिए पहुंचे एक कार्यकर्ता ने ऐसी बात कह दी जो सियासी गलियारों में फिर से बवाल मचा सकता है। दरअसल टीएस सिंहदेव के समर्थक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें सीएम ही बना देते तो और बेहतर रहता। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अगर डिप्टी सीएम नहीं बनाते तो? इस सवाल के जवाब में समर्थक ने कहा कि तो भी कांग्रेस ही जीतेगी और हम सब इस बात से खुश हैं कि बाबा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि कल देर रात कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया था। इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया गया था।