मुंबई : कार्तिक आर्यन की नई फिल्म सत्य प्रेम की कथा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म में कार्तिक और कियारा आडवाणी ने एक दूसरे के पति पत्नी का रोल प्ले किया है। सत्य प्रेम की कथा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म की तरह प्रचारित प्रसारित किया गया है लेकिन फिल्म पूरी तरह से एक रोमांटिक ड्रामा कतई नहीं है।
इस फिल्में कार्तिक से ज्यादा कियारा आडवाणी का रोल आपको मजबूत लगेगा। जो कार्तिक के फैन है उनके लिए ये किसी धमाके से कम नहीं है। पूरे फिल्म में कार्तिक वैसे ही एक्टिंग करते है। जैसे अपनी पिछली सभी पुरानी फिल्म में किया है। जबकि कियारा आडवाणी का रोल उनकी पिछली फिल्मो से थोड़ा अलग है। पूरी फिल्म में कियारा के पास ही सबसे ज्यादा इमोशनल सीन्स है।
अगर आपको लगाता है कि सत्य प्रेम की कथा एक रोमांटिक फिल्म है। जिसमें हीरो अपनी हीरोइन के साथ नाचेगा गाएगा और तीन चार रोमांटिक सांग गाएगा। ऐसा कुछ इस फिल्म में नहीं होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर में जो कुछ दिखाया गया है। फिल्म में उसे कहीं ज्यादा है। इस फिल्म के मेन प्लॉट को मेकर्स ने छुपाने का प्रयास किया है। जिसका पता आपको फिल्म देखने के बाद ही लगेगा।