Home छत्तीसगढ़ भाजयुमो अध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, घायल...

भाजयुमो अध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, घायल रायपुर रिफर

15
0

धमतरी : जिले के कुरूद भाजयुमो अध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में गंभीर रूप से घायल भाजयुमो अध्यक्ष को इलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया है।  वही घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि कुरूद भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए छत्तीसगढ़ ढाबा में गया हुआ था। इसी दौरान धमतरी के रहने वाले तीन युवक उसके साथ गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगे। वाद-विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने भाजयुमो प्रमुख अनुराग चंद्राकर के उपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल अनुराग को इलाज के लिए कुरूद सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जंहा से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। (Deadly attack on Kurud BYJM president) घटना की सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियो को गिरफ्तार थाने ले गए। पुलिस की माने तो आरोपी मनीष कुमार,बिट्टू उर्फ कृष्णा नायक और ऋषिभ सोनी धमतरी के रहने वाले है। मामले कि गहनता से जाँच की जा यही है।