Home छत्तीसगढ़ सट्टे की लत ने भांजे को बना दिया अपराधी, मामा की गैरमौजूदगी...

सट्टे की लत ने भांजे को बना दिया अपराधी, मामा की गैरमौजूदगी में पहुंचा घर, दिया वारदात को अंजाम

39
0

कोरबाः सट्टे और जुए की लत इंसान को बड़ी तेजी से अपनी गिरफ्त में लेती है। इसकी गिरफ्त में आने के बाद इंसान सपनों और कल्पनाओं की दुनिया में चला जाता है, उसे लगता है इस बार नहीं तो अगली बार किस्मत जरूर उसे गले लगाएगी।जैकपॉट के इंतजार में वो अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा बैठता है और इसी खोई हुई रकम को वापस पाने के चक्कर में वो कर बैठता है ऐसा गुनाह जिसके बाद उसके हाथ सिवाए पछतावे के कुछ और नहीं लगता।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े इन शातिर बदमाशों पर लाखों रुपये की डकैती को अंजाम देने का आरोप है। 24 जून की रात कोरबा के महाराणा प्रताप नगर में नकाबपोश बदमाशों ने राजकुमार निर्मलकर के घर पर धावा बोला। घर में राजकुमार की बेटी और बूढ़ी मां मौजूद थीं। बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर दोनों को बंधक बना लिया। इसके बाद बादमाशों ने दोनों महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी, जिससे घबराकर राजकुमार की बेटी रितु की निशानदेही पर घर में रखी नकदी और जेवर लूटकर रफूचक्कर हो गए।

वारदात के बाद राजकुमार के बेटी रितु ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद एसपी यू उदय किरण के निर्देश पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। साइबर सेल और पुलिस की टीम पीड़ित राजकुमार के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि इसी दौरान राजकुमार की पत्नी सुमन ने अपने भांजे भोला उर्फ प्रकाश और उसके साथी अनिल महाराज पर वारदात में शामिल होने का शक जताया।

परिवार के लोगों ने बताया कि ये दोनों वारदात से दो दिन पहले ही घर आए थे। ये दोनों बदमाश किस्म के हैं। परिवारवालों की जानकारी पर पुलिस ने प्रकाश निर्मलकर और अनिल महाराज को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की। पहले तो वो पुलिस को बरगलाते रहे, लेकिन जैसे की खाकी ने पूछताछ में थोड़ी कड़ाई दिखाई तो दोनों टूट गए और उन्होंने डकैती की बात मानते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रकाश ने IPL में सट्टा खेलने के लिए पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था और उसके दूसरे साथी भी कर्ज में डूबे थे। प्रकाश को इस बात की जानकारी थी कि उसके मामा के घर में लाखों रुपये कैश और जेवर रखे हैं। उसने दोस्तों के साथ मिलकर मामा राजकुमार के घर पर डाका डालने का प्लान बनाया। 23 जून को उसने पहले तो मामा के घर जाकर अच्छे तरीके से रेकी की और फिर 24 जून की रात दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। डकैती का खुलासा और आरोपियों के कबूलनामें के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए सामान में से 1 लाख 60 हजार रुपये कैश और करीब 20 लाख रुपये से सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए हैं। वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस खाक छान रही है।