Home छत्तीसगढ़ रायपुर: ऑनलाइन सट्टा एप्प महादेव पर कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक राशि...

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा एप्प महादेव पर कार्रवाई, 30 करोड़ से अधिक राशि के लेन-देन का हुआ खुलासा

8
0

रायपुर : ऑनलाइन सट्टा महादेव एप्प पर छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने पिछली कार्रवाई के बारे खुलासा किया है।पुलिस ने बताया कि पैसे के लेनदेन के लिए आरोपी किराये के बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस के मुताबिक़ 30 करोड़ से अधिक राशि का लेन-देन इन खातों से हुआ है। उन्होंने इस तरह के ट्रांसफर में लिप्त 17 बैंक खातों की पहचान की है। मामले पर पहले 14 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस पूरी कार्रवाई में खमतराई पुलिस की अहम भूमिका रही है।