Home मनोरंजन कभी इस हीरो की दीवानी थीं लड़कियां, रातों-रात बन गया था स्टार,...

कभी इस हीरो की दीवानी थीं लड़कियां, रातों-रात बन गया था स्टार, अचानक इंडस्ट्री छोड़ कर रहा ये काम

27
0

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे होते हैं जो एक फिल्म से रातों-रात स्टार तो बन जाते हैं लेकिन अचानक उतनी ही जल्दी उनकी किस्मत का सितारा बेरंग भी हो जाता है. ऐसा ही कुछ सिनेमाजगत में ‘तुमसे अच्छा कौन है’  फिल्म में नजर आने वाले एक्टर नकुल मेहता के साथ हुआ. इस फिल्म में ‘आंख है भरी-भरी’ गाना गाकर लोगों को इंप्रेस करने वाले और लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले नकुल मेहता अब लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. इतना ही नहीं इन्होंने अपना लुक और प्रोफेशन दोनों बदल लिया है.

आरती छाबड़िया संग जमी थी जोड़ी

इस फिल्म में नकुल मेहता आरती छाबड़िया संग नजर आए थे. चेहरे की मासूमियत और डैशिक लुक को देखकर लड़कियां इस एक्टर की दीवाना हो गई थीं और लोगों को फिल्म की कहानी से ज्यादा गाने और एक्टर के लुक ने इंप्रेस कर दिया था. लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी मिलने के बाद भी नकुल का करियर नहीं चल पाया और वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए.

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

नकुल मेहता ने साल 1998 में ‘हो गई मोहब्बत तुमसे’ एलबम से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ‘आजा मेरे यार में’ नजर आए लेकिन शोहरत साल 2002 में रिलीज हुई ‘तुमसे अच्छा कौन है’ फिल्म से मिली थी. लेकिन इस फिल्म के बाद नकुल को चॉकलेटी बॉय वाले किरदार मिलना बंद हो गए. इसके बाद टीवी शो ‘टर्मिनल सिटी’ में दिखे. लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.

अब क्या कर रहे नकुल?
इसके बाद नकुल ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और फिर कनाडा शिफ्ट हो गए. इतना ही नहीं इसके बाद अपना प्रोफेशन भी बदल लिया. नकुल अब योगा टीचर बन गए हैं. आपको बता दें, नकुल के अलावा कई सितारे इस तरह से बॉलीवुड को छोड़कर अपना अलग प्रोफेशन चुन चुके हैं.