इंडोनेशिया के सबसे पूर्वी प्रांत में सोमवार को भूकंप का झटका महसूस किए गए लेकिन इसमें बड़े नुकसान और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण’ ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र पापुआ प्रांत की राजधानी जयापुरा के एक उपजिले अबेपुरा से 135 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में 13 किलोमीटर की गहराई में था।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी ने बताया कि सूनामी का कोई खतरा नहीं है लेकिन इसके संभावित झटकों को लेकर चेतावनी है। एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी है। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता के आंकड़ों में विविधता समान्य हैं।
इंडोनेशिया का पापुआ प्रांत करीब 10 लाख की आबादी के साथ सबसे कम आबादी वाला प्रांत है।
उल्लेखनीय है कि प्रांत में फरवरी में भी भूकंप आया था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी।