Home छत्तीसगढ़ मौज-मस्ती के लिए लोगों की जान को डाला खतरे में, पुलिस पूछताछ...

मौज-मस्ती के लिए लोगों की जान को डाला खतरे में, पुलिस पूछताछ में तीन आरोपियों ने बताई फायरिंग की वजह..

24
0

बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर के सूर्या विहार में कल अज्ञात युवकों के द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस फायरिंग की खबर जैसे ही आम हुई पुलिस के भी कान खड़े हो गए। वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और अफसरों को आरोपियों के धरपकड़ के निर्देश दिए। इस पूरे फायरिंग की घटना का वीडियों भी बनाया गया था जिसमे नजर आ रहा था कि आरोपी वैगन आर कार में पहुंचे थे। इस फायरिंग से एक अन्य गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी कार समेत बसंत वाटिका की तरफ भाग निकले थे।

वही इस घटना की पड़ताल के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। (Bilaspur Firing Case) गिरफ्त में आये सभी आरोपी नाबालिक है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि मौज-मस्ती के लिए फायरिंग की थी। पुलिस ने उनके पास फायरिंग में प्रयुक्त एयरगन और कार को भी बरामद कर लिया है।