Home छत्तीसगढ़ सौंदर्यीकरण के चलते कल से 10 दिनों के लिए बंद किया गया...

सौंदर्यीकरण के चलते कल से 10 दिनों के लिए बंद किया गया नेहरु नगर अंडरब्रीज

23
0

भिलाई: भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास स्थित अंडरब्रीज कल से 10 दिनों के लिए बंद रहेगा। चौक पर किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के चलते 5 जुलाई से अंडर ब्रिज से आवाजाही बंद रहेगी जिसके बाद टाउनशिप से नेहरूनगर जाने के लिए लोगो को ओवरब्रिज का उपयोग करना होगा।

इधर  10 दिनों में नेशनल हाइवे से गुजरने वाली बड़ी गाड़ियां भी सर्विस लाइन में चलेगी ताकि ओवरब्रीज के नीचे बचा हुआ फॉल सीलिंग का काम पूरा हो सके।  साथ ही चौक के पास बने शहीद स्मारक को भी पीछे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि चौक और चौड़ा हो सके। इसके लिए निगम कमिश्नर रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने निरीक्षण भी किया है, ताकि 10 दिनों तक चौक में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बन सके।