Home छत्तीसगढ़ 7 जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, सिकल सेल पीड़ितों को...

7 जुलाई को पीएम मोदी का रायपुर दौरा, सिकल सेल पीड़ितों को बाटेंगे नए आयुष्मान कार्ड

18
0

रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी की दौरे को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम के दो कार्यक्रम तय हैं।

छत्तीसगढ़ में 50 हजार से अधिक सिकलसेल पीड़ित है। अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम मोदी सिकल सेल पीड़ितों को नए आयुष्मान कार्ड बाटेंगे। इसके अलावा नया रायपुर में रेल को हरी झंडी भी दिखाएंगे। साथ ही भारतमाला प्रोजक्ट की भी घोषणा करेंगे। इस दौरान ट्रीपल आईटी का भी भूमिपूजन करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले आज यानी 5 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। इस दौरान वे पीएम मोदी के कार्यक्रमों का जायजा लेंगे। साथ ही बीजेपी के नेताओं की बैठक लेंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक वे शाम शाम 6ः50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम 7 :05 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। फिर शाम 7ः10 बजे से 8ः00 बजे बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा रात 8 बजे से रात 10 बजे तक गोपनीय बैठक लेंगे। रात 10 बजे के बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।