Home देश श्रद्धालुओं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा: 12 से अधिक श्रद्धालु घायल

श्रद्धालुओं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा: 12 से अधिक श्रद्धालु घायल

26
0

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के परतवाड़ा के गदराझीरी रोड पर बुधवार को श्रद्धालुओं से भरा आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डायल 100 पहुंची, जिसकी मदद से सभी घायलों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ट्रक में सवार सभी श्रद्धालु दिल्ली के रमेश नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

दरअसल, ट्रक में सवार 35 लोग महाराष्ट्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लाखनवाडी से गुणवंत बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ बैरियर बचाने के चक्कर में ट्रक को दराझीरी रोड से ले जा रहा था। शराब के नशे में होने के कारण अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर बैतूल परतवाड़ा के गदराझीरी रोड पर पलट गया। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से बच्चे भी शामिल हैं। जबकि अन्य लोगों की भी चोटें आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि सभी लोग गुणवंत बाबा के दर्शन करने के लिए दिल्ली से बैतूल तक ट्रेन से आए थे। यहां से उन्होंने महाराष्ट्र जाने के लिए ट्रक बुक किया था। दर्शन करके लौटने के वक्त ड्राइवर के नशे में होने के कारण वे हादसे के शिकार हो गए। फिलहाल सभी घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।