भिलाई: जिस भिलाई के नाम पर स्टील प्लांट बना और नया भिलाई शहर बसा उसी पुरानी भिलाई चरोदा निगम को नई पहचान देने अब सिरसा चौक की तस्वीर जल्द बदलने वाली है। इस चौक के सौंदर्यीकरण में निगम 3 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए महापौर निर्मल कोसरे ने शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह राशि स्वीकृत की है।
नेशनल हाईवे पर बना यह चौराहा कई मामलो में महत्वपूर्ण है। इसलिए निगम प्रशासन ने सौंदर्यीकरण की योजना पर मुहर लगाने से पहले आम जनता से भी चौक के सौंदर्यीकरण पर आइडिया मांगा हैं। महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि नेशनल हाईवे की वजह से दो हिस्सों में बंटे शहर की खूबसूरती दिखाने इस चौक का चयन किया गया है। काफी पुराने इस चौक को खूबसूरत बनाने के लिए जल्द ही इसकी ड्राइंग डिजाइन तैयार कर ली जाएगी और जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो सकेगा। साथ ही यहां ट्रैफिक भी व्यवस्थित हो सकेगा।