Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के BJP नेताओं को ‘शाह मंत्र’, कहा- सारे नेता सिर्फ 2023...

छत्तीसगढ़ के BJP नेताओं को ‘शाह मंत्र’, कहा- सारे नेता सिर्फ 2023 पर करें फोकस, सिफारिश से नहीं मिलेगा कोई टिकट

64
0

रायपुर :  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय छत्तीसगढ़ दौरे पर है। 5 जुलाई शाम 7 बजे वे राजधानी रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में उनका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे।

वहां पर उन्होंने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन , क्षेत्र संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के साथ संगठन के कामकाज और संगठन और जनप्रतिनिधियों के तालमेल को लेकर चर्चा की । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई इसके साथ साथ अमित शाह ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों की भी समीक्षा की और कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके अलावा मोदी की सभा के दौरान की जाने वाली घोषणा और उनके भाषण को किस तरह से जन-जन तक पहुंचाया जाए इस पर भी चर्चा की।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ—साथ शाह ने सभी बीजेपी नेताओं को ‘शाह मंत्र’ दिए। मंत्री अमित शाह ने कहा कि सारे नेता सिर्फ 2023 पर फोकस करें, संगठन का काम चुनाव जीतना होता है। स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है कि नहीं। सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा। लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी पाओगे। आपस में लड़ने की बजाए जीत के लिए लड़ो। मंत्री शाह ने आगे कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जमीन पर उतरकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करो। खुद को बड़ा नेता मानकर डिस्कनेक्ट ना हो। जिसको जो जिम्मेदारी मिले उसे वो पूरा करें। छत्तीसगढ़ को अटलजी ने बनाया है, ये बीजेपी का प्रदेश है। जीतेंगे तो आप, हारेंगे तो आप। एकजुट होकर लड़ने का मौका है। कांग्रेस की कोर्ट में ना खेलें, जमीनी मुद्दों पर घेरें।