Home छत्तीसगढ़ बाबुल की दुआएं लेती जा तुझे सुखी संसार मिले’, भूपेश कैबिनेट की...

बाबुल की दुआएं लेती जा तुझे सुखी संसार मिले’, भूपेश कैबिनेट की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष का तंज

58
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के पहले भूपेश कैबिनेट की आज बड़ी बैठक है। मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग की जा रही है। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा सरकार नियमितिकरण से जुड़े प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय ले सकती है। इस लिहाजा आज की बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है।

भूपेश कैबिनेट को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि घोषणा करें या ना करें समय कितना बचा है, जिनके लिए घोषणा होगी उनका लाभ कितना मिलेगा। सरकार का विदाई तय है। साथ ही शायराना अंदाज में कहा कि बाबुल की दुआएं लेती जा तुझे सुखी संसार मिले। बता दें कि कैबिनेट की इस बैठक को खास माना जा रहा है।