रायपुर। डिप्टी CM टीएस सिंहदेव राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हुए हैं। डिप्टी CM बनने के बाद पहली बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं। जिसके बाद अब सभी को यह जानने की आवश्यकता है कि आखिर टीएस सिंहदेव किसलिए राज्यपाल से मिलने क्यों पहुंचे हैं।
वहीं राज्यपाल के साथ डिप्टी सीएम की मुलाकात खत्म होने बाद राजभवन से बाहर निकले टी एस सिंहदेव ने कहा कि राज्यपाल का आभार व्यक्त करने आया था। उन्होंने नोटिफिकेशन पर सहमति दी है, राज्यपाल से सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात हुई है। कैबिनेट फेरबदल या कोई जिम्मेदारी मिलने की चर्चा नहीं की गई है।
इसके पहले ही आज सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्ववीटर से यह जानकारी दी गई थी कि छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम के बतौर टीएस सिंहदेव की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।