भिलाई : ऑनलाइन महादेव सट्टा गेम खेलने वालों पर एक बार फिर से एक्शन हुआ है, पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सेक्टर 1 से स्टेडियम के पास सटोरिओं को पकड़ा है। आरोपियों से 8 मोबाइल और 1.5 लाख जब्त किए गए हैं।
इधर बिलासपुर में भी ऑनलाइन सट्टा खिलाते सटोरी गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपियों से कैश, मोबाइल और लाखों का सट्टापट्टी जब्त किया गया है। आरोपी धर्मजयगढ़ का रहने वाला है। छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सकरी पुलिस की कार्रवाई