रायपुर : इन दिनों सर्वत्र टमाटर की चर्चा है। जिसे देखो वे टमाटर की बढ़ी कीमतों के मजे ले रहा है। चाय की दुकान पर भी चाय पर चर्चा कम, टमाटर की ज्यादा हो रही है। वर्चुअल दुनिया यानी सोशल मीडिया तो टमाटर के मीम्स से लाल हो गई है। लोग एक से बढ़कर एक व्यंग्य के तीर छोड़ रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो टमाटर की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए कॉमेडी का पंच मार रहे हैं। हमने सोशल मीडिया से कुछ मीम्स अपने रीडर्स के लिए सलेक्ट किए हैं।जेब का बजट खराब
ये टमाटर भी अजीब हैं..
घर नहीं ले जाओ तो सब्जी का स्वाद खराब..
और घर ले गए तो जेब का बजट खराब..!!
सब्जियों का राजा
वैसे इन दिनों टमाटर घरों में कम और
खबरों की सुर्खियों में ज्यादा दिख रहा हैं..
सब्जियों का राजा बना टमाटर
अदरक के भाव
टमाटर के भाव बड़े हैं सो बड़े हैंइस अदरक के भाव क्यों बढ़ गए?
ना तो शक्ल अच्छी है और
ना ही बनावट अच्छी है!