Home देश महिलाओं में ये आदत बड़ी बुरी होती है’ SDM Jyoti Maurya केस...

महिलाओं में ये आदत बड़ी बुरी होती है’ SDM Jyoti Maurya केस के बीच जया किशोरी ने बताई औरतों की सच्चाई

103
0

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश का पति-पत्नी और वो का मामला…इतना कहते ही आप समझ चुके होंगे कि हम एसडीएम ज्योति मौर्य की बात कर रहे हैं। मामले में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना इस केस में नए नए पहलु सामने आ रहे हैं। मामले में बीते दिनों ज्योति मौर्य का जवाब दर्ज किया गया, उन्होंने अपना जवा​ब लिखित में दिया है। वहीं, पहली बार ज्योति मौर्य के ​कथित आशिक कमांडेंट मनीष दुबे का बयान सामने आया। लेकिन इस बीच यूट्यूब पर कथा वाचक जय किशोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जया किशोरी ने महिलाओं की सबसे खराब आदत के बारे में बताया है।

वायरल वीडियो में कथा वाचिका जया किशोरी ने बताया कि महिलाआं में एक बहुत ही बुरी आदत होती है। ये बात मैं नहीं कह रही हूं, ये खुद भोलेबाबा कह रहे हैं। मैं खुद महिला हूं और महिलाओं को बुरी क्यों कहूंगी। लेकिन भोलेबाबा ने कहा है तो वो बात बतानी तो पड़ेगी। भोलेबाबा कहते हैं महिलाओं में बहुत बुरी आदत होती है वो कोई बात छिपाकर नहीं रख सकतीं। ज्योति मौर्य के केस में मचे बवाल के ​बीच जया किशोरी का ये वीडियो ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि”मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, अच्छी नौकरी कर रहा था। लेकिन अब लगता है कि पता नहीं कहां आकर फंस गया हूं। ‘आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया है। लोग भी यही कह रहे हैं, जबकि पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है बचपन से पढ़ाया-लिखाया जाए। जिस पोस्ट पर हम बैठे हैं, क्या सच में कोई हमें बना सकता है?”

मनीष दुबे ने आगे कहा कि ”जो शख्स ज्योति को पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है, वो ये तक नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं। मुझे हैरानी होती है कि इस चीज को इतना क्यों बढ़ाया जा रहा है। ये तो किसी का पर्सनल मामला है। मैं खुद इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि इससे हमारी प्रोफेशनल लाइफ खराब हो रही है। हमारे इस मामले में कुछ भी बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं। बल्कि और उलझ जाएगी।” वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश शासन ने SDM ज्योति मौर्य को पूरे मामले पर जवाब तलब किया था, जिस पर ज्योति मौर्य ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को भेजा है। ज्योति मौर्य का जवाब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है। वह शुक्रवार दोपहर दो बजे लोक भवन पहुंचीं और अपना जवाब देकर वापस चली गईं।

https://youtu.be/r80C2NxRfoI