रायपुर : सावधान… ये स्मार्ट सिटी की रोड है। आप कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं, कुछ नहीं कह सकते। जी हां, ऐसी खतरनाक सड़क कचना रेलवे फाटक के पास से खम्हारडीह तरफ की है। आज दो सालों से निगम रोड बनवा रहा है।उस सड़क पर एक-एक फीट के गड्ढे और कीचड़ में वाहनों के आधे से ज्यादा पहिए डूब रहे हैं। दोनों तरफ बोल्डर के ढेर लगे हैं, परंतु आज तक उसे समतल तक नहीं किया जा सका।
इस रास्ते के आस-पास के दर्जनभर मोहल्ले और कॉलोनियों के लोगों को जान हथेली पर रखकर डेढ़ किमी तक खतरनाक सड़क पार करना पड़ता है। बच्चे साइकिल और स्कूटी से आना-जाना इसी रास्ते से करते हैं। फिर भी जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता।