मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है। शिव कथा करने वाले पंडित मिश्रा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने सावन के महीने में आसान और छोटा सा उपाय बताआ है, जिस करने से आपके जीवन की सारी समस्याए खत्म हो जाएंगी।
सावन सोमवार के दिन अगर अष्टमी तिथि पड़े और उश दिन भगवान शिव को 5 वेलपत्र चढ़ा दी जाए तो व्यक्ति जो सोचता है, जिस कामना से, जिस मनमावांचिछ फल के लिए उस व्यक्ति की वो कामना मात्र 3 महीने में पूरी हो जाती है। गौरतलब है कि आज का दिन काफी अहम है। आज सावन का पहला का सोमवार है साथ ही आज सोमवार के साथ अष्टमी की तिथि भी है। अगर आज कोई व्यक्ति कोई ये उपाय करेगा तो उसकी कामना भगवान भोलेनाथ 3 महीनों में पूरी कर देंगे।