Home छत्तीसगढ़ मंत्री बंगला से लेकर IAS, IPS अफसरों के घर में निकल रहे...

मंत्री बंगला से लेकर IAS, IPS अफसरों के घर में निकल रहे सांप, डिप्टी सीएम निवास में किए रेस्क्यू

71
0

रायपुर :   जिले में बारिश के शुरू होते ही सभी इलाकों में सांपों के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंत्री बंगला, विधायक निवास से लेकर आईएएस, आईपीएस अफसरों के घर में सांप घुस जा रहे हैं। सांपों का रेस्क्यू करने वाली नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि उनकी टीम के पास सांप निकलने तथा उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए रोज 20 से ज्यादा कॉल आ रहे हैं। रेस्क्यू करने पहुंची टीम को अधिकांश विषहीन सांप मिले हैं।

डॉयल 112 में सांप पकड़ने कॉल

घरों में सांप निकलने पर लोग डॉयल 112 में कॉल कर मदद की गुहार लगाते हैं। नोवा नेचर सोसायटी से जुड़े लोगों के मुताबिक सांप रेस्क्यू करने उनकी टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्य करती है। साथ ही जिन लोगों के घरों में सांप निकलता वे उनकी संस्था के 9303345640 में कॉल कर मदद मांग सकते हैं। जानकारों के मुताबिक बारिश के दिनों में उमस और गर्मी को सांप सहन नहीं कर पाते। इस वजह से सांप बिल से निकलकर ठंडी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों में पहुंच जाते हैं। इसमें सभी प्रजाति के सांप शामिल होते हैं।

यहां से रेस्क्यू किए

राजभवन, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव निवास, विधायक देवती कर्मा निवास, मंत्री ताम्रध्वज साहू निवास, मंत्री मोहम्मद अकबर निवास, मंत्री कवासी लखमा निवास, मंत्री जयसिंह अग्रवाल निवासी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन निवास, विधायक विकास उपाध्याय निवास, महापौर एजाज ढेबर निवास, आईपीएस मयंक गुर्जर निवास, धरमपुरा ऑफिसर कॉलोनी, शंकर नगर, विधानसभा, सड्डू, अवंति विहार कॉलोनी, अनुपम नगर, सिविल लाइन, जोरा, डीडी नगर, कृषि विश्वविद्यालय, महादेव घाट, अम्लेश्वर, गुढ़ियारी और कबीर नगर।