रायपुर : एक कारोबारी को धमकी के मामले की जांच के दौरान पुलिस को दो बड़े मामले हाथ लग गए। अभनपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर के अपहरण की कोशिश और महादेव बुक, अन्ना रेड्डी जैसे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस ने रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा और विशाखापटनम में छापा मारकर मास्टरमाइंड सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टे में लेन-देन के लिए 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। इसमें करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। पुलिस ने 45 लाख रुपए होल्ड भी कराया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि करीब दो माह पहले सीएसईबी के इंजीनियर रूपल चंद्राकर का अज्ञात कार सवार युवकों ने अपहरण की कोशिश की थी। इस मामले की जांच की जा रही थी। पिछले माह राजेंद्र नगर के कारोबारी अभिषेक सुराना को भी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी।तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इंजीनियर के अपहरण मामले में ग्राम सारखी निवासी मधुकर सिन्हा, अजय उर्फ पिन्टू नेताम और टेकराम धीवर को पकड़ा गया।पूछताछ में मधुकर और अजय ने अभिषेक सुराना को भी धमकी देना कबूल किया। आरोपी रूपल का अपहरण करके वसूली करना चाहते थे। इसी तरह अभिषेक को भी डराकर वसूली का इरादा था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लैपटॉप, 50 मोबाइल, 4 बैंक पासबुक, 4 चेकबुक, 8 एटीएम कार्ड, 1 वाईफाई राउटर सहित करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब वाला 4 रजिस्टर भी बरामद हुआ है। इसमें महादेव बुक ऐप, अन्ना रेड्डी आदि में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के लेन-देन का रेकार्ड है।आरोपियों ने रकम लेन-देन के लिए 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया है। पुलिस इसकी अलग से जांच कर रही है।
पुलिस ने मधुकर के मोबाइल की जांच की। उसमें अन्ना रेड्डी के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने का लिंक मिला। पुलिस ने बारीकी से जांच और पूछताछ की। इसके बाद मधुकर ने राजेंद्र नगर के करण सिंघई, डोंगरगढ़ के नवीन अग्रवाल, विशाखापटनम से राममूर्ति आदि के जरिए ऑनलाइन सट्टे का संचालन करने का खुलासा किया।आरोपी महादेव ऐप का भी संचालन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग विशेष टीमें बनाईं। राजनांदगांव, विशाखापटनम, ओडिशा और रायपुर में छापेमारी करके 23 लोगों को धरदबोचा।उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।