Home देश यमुना ने दिल्ली में दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ग्रस्त इलाकों में धारा 144...

यमुना ने दिल्ली में दिखाया रौद्र रूप, बाढ़ग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू, सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

29
0

नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में यमुना नदी के पानी के उच्चतम स्तर 207.55 मीटर पर पहुंच जाने के बाद बुधवार को एक आपात बैठक बुलाई है। बढ़ते जलस्तर से शहर में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

वहीं, हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली के बाढ़ग्रस्त इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है।