Home छत्तीसगढ़ बदले गए टीआई, इन 13 थानों को मिले नए प्रभारी, देखें लिस्ट

बदले गए टीआई, इन 13 थानों को मिले नए प्रभारी, देखें लिस्ट

47
0

रायपुर :  रायपुर और बिलासपुर में पुलिस विभाग में तबादला हुआ है। साथ ही रायपुर जिले के 13 थानों को नए प्रभारी मिले हैं। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। इधर बिलासपुर में एसपी संतोष सिंह ने दस टीआई समेत 15 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। अन्य जिले से आकर आमद देने वाले निरीक्षकों को भी एसपी ने थाने का प्रभार दिया है।

रायपुर में पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला

जारी आदेश में योगिता बाली, हमला पुसाम, नितेश ठाकुर , कृष्ण चंद सिदार, विजय कुमार यादव, उमेन्द्र टंडन, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, मुकेश सिंह और विशाल कुजूर का नाम शामिल है।
ti_transfer.jpg
 

police_trans_prabhari.jpg
एसपी संतोष सिंह ने तबादला हो चुके थाना प्रभारियों को थाने से हटाया गया है। कोरबा से आये अभय सिंह बैस को चकरभाठा थाना प्रभारी बनाया गया है। वही सुरेंद्र स्वर्णकार को तोरवा थाना प्रभारी बनाया गया है। सुरेंद्र स्वर्णकार बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान तोरवा प्रभारी थे। यहां से उनका तबादला राजनांदगांव हुआ था। वापसी बिलासपुर ट्रांसफर होने पर फिर से उन्हें तोरवा थाना प्रभारी बनाया गया है।

cg_police_bilaspur.jpg