ढाका: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच सीरीज बांग्लादेश में खेली जा रही हैं। इस सीरीज में पहले टी20 के मुकाबले हुए थे जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था वही अब वनडे श्रृंखला की शुरुआत के पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मेजबान टीम के हाथो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं।
Congratulations Bangladesh Women’s Team! ✨
First-ever ODI win over India pic.twitter.com/4Roo4B7x1Y
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 16, 2023
दरअसल बांग्लादेश के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जहां, बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेशी टीम 43 ओवर में 152 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया 113 के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 20 रनों की थी। इस तरह खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को 40 रन से मैच हार गई। ये हार भारतीय टीम कभी नहीं भुला पाएगी, क्योंकि आज से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश के हाथों भारत की महिला टीम को कभी हार नहीं मिली।