कई बॉलीवुड सितारे अक्सर हाथों में राशि रत्न पहने हुए नजर आते हैं. कुछ सेलेब्स का मानना है कि यह रत्न उनकी सक्सेस के साथी हैं तो कुछ का मानना है कि वह उन्हें बुरी नजर से बचाते हैं. आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन से सेलेब्स राशि रत्नों में विश्वास करते हैं…
1/5
)
एकता कपूर: राशि रत्नों में सेलेब्स के विश्वास की बात करें तो सबसे पहला नाम एकता कपूर का आता है. एकता कपूर अक्सर ही हाथों में खूब सारी अंगूठियां पहने दिखाई देती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एकता ने अपने हाथों में पुखराज, लाल मूंगा, मोती और पीला पुखराज जैसे रत्नों को पहना है.
2/5
)
अमिताभ बच्चन: सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन और उनका परिवार राशि रत्नों को खूब मानता है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने अपने हाथ की उंगली में नीलम पहना हुआ है. कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन ने इसे तब पहना था, जब उनका करियर फ्लॉप होने की कगार पर था.
3/5
)
करीना कपूर: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी रत्नों में खूब मानती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने लाल मूंगा और मोती पहना हुआ है.
4/5
)
शाहरुख खान: रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान यानी शाहरुख खान ने अपने हाथ में पन्ना रत्न पहना हुआ है. 5/5
)
अजय देवगन: रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरस्टार अजय देवगन अपने हाथ में पुखराज और मोती पहने हुए हैं. कहा जाता है कि मोती गुस्से को ठंडा और शांति देता है तो वहीं पुखराज धन, भाग्य और पारिवारिक सुख लेकर आता है.