Home छत्तीसगढ़ अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा’ कांग्रेस संगठन...

अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा’ कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप का तंज

31
0

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सभी राजनीति दलों के नेता चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर चुनावी मोड में आए नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। बयानबाजी के इस दौर में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता केदार कश्यप ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। केदार कश्यप ने नंद कुमार साय को भाजपा में वापसी के लिए न्योता भी दिया है।

केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर कहा कि नंदकुमार साय वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं। कांग्रेस ने साय को सबसे छोटा पद दिया है। दीपक बैज के पदभार ग्रहण के दौरान उनका अपमान किया गया, उन्हें बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी गई। साय के लिए भाजपा के दरवाजे खुले है।

उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि एक तरफ CM कहते है केंद्र से सहयोग मिल रहा हैं। फिर यूटर्न मार कर PCC अध्यक्ष कहते हैं कि केंद्र सहयोग नहीं कर रहा। जबकि केंद्र सरकार ने GST का 35 हजार करोड़ दिया है। कांग्रेस नेता केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।

केदार कश्यप ने आगे कहा कि केंद्र से मिली राशि किस मद में खर्च किया है उसकी जानकारी दें? किसानों को खाद नहीं मिल रही है किसान भटक रहे हैं, जैविक खाद के नाम से मिट्टी लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसको लेकर जिलास्तर आंदोलन और घेराव किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस संगठन और सरकार में हो रहे फेरबदल को लेकर कहा कि बस्तर में कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है, इसलिए वे परिवर्तन कर रहे हैं। अब डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा, इंजन बदलना होगा।