Home छत्तीसगढ़ चाय और नाश्ते का पैसा मांगा तो युवकों ने दुकानदार को पीटा

चाय और नाश्ते का पैसा मांगा तो युवकों ने दुकानदार को पीटा

21
0

 रायपुर :  सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर इलाके में चाय-नाश्ता सेंटर संचालक की युवकों ने पिटाई करके अधमरा कर दिया। दुकान संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

सरस्वती नगर थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ आदि राजपूत ने शिकायत की है। पुलिस को बताया कि आदि भवानी नगर में टी मीटिंग प्वॉंइंट का संचालक है। सोमवार की रात गुढिय़ारी निवासी पवन साहू, शिबू, निशांत साहू, आलोक साहू और अन्य युवक दुकान पर आए। युवकों ने चाय-नाश्ता किया, सिगरेट पी और जाने लगे। आदि ने युवकों से पैसा मांगा, तो युवकों ने बिल ज्यादा जोडऩे की बात कही। आदि ने सही पैसा जोडऩे की बात कही, तो आरोपियों ने उससे मारपीट कर दी। दुकान का संचालक का सिर फट गया। आरोपियों ने उसे गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ को देखकर उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए।
आदि के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को जमकर वायरल हुआ। आदि की शिकायत और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।