रायपुर : फर्जी जाति मामले में अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के 29 युवाओं ने विधानसभा के पास नग्न प्रदर्शन किया। हालाकि पुलिस ने ऐन मौके पर विधानसभा पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग युवाओं के अश्लील प्रदर्शन देख हैरान हो गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी के 29 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट व अश्लील प्रदर्शन सहित अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं आज सख्त चेतावनी जारी करते हुए नग्न प्रदर्शन का वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
विधानसभा में आज नग्न प्रदर्शन का मुद्दा उठा। विपक्ष ने शून्य काल के दौरान यह मुद्दा उठाया और सरकार को घेरा। सदन में आज भाजपा के विधायक शिवरतन शर्मा एसटी/एससी युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला उठाया। कहा- इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार है। ये स्थिति निर्मित क्यों हुई, ये बड़ा सवाल है। बता दें? विपक्ष के आरोपों को लेकर सदन का माहौल गरमा गया। सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्ष की मांग थी कि हाई पावर कमेटी बनाकर मामले की जांच की जाए। शोर-शराबे हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित हो गई।