नई दिल्ली : मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के वीडियो वाले मामला अब सड़क से लेकर सदन तक पहुंच गया है। अब इस घटना को सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को इस मामले पर सख्त टिप्पणी की।
CJI ने कहा कि मणिपुर से जो वीडियो सामने आए हैं वो बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को लेकर मई में ही एक्शन लिया जाना चाहिए था। चीफ जस्टिस ने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। CJI ने कहा कि ये संवैधानिक अधिकारों का हनन है, अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे।
मणिपुर की घटना पर CJI हुए नाराज, कहा,
◆ “मणिपुर की घटना बर्दाश्त के बाहर”
◆ “मणिपुर का वीडियो परेशान करने वाला”
◆ “सरकार को कार्रवाई के लिए वक्त देंगे”
◆ “कार्रवाई नहीं हुई तो हम करेंगे”