Home छत्तीसगढ़ CG Weather Update: खतरनाक हो सकते हैं अगले 48 घंटे, इन जिलों...

CG Weather Update: खतरनाक हो सकते हैं अगले 48 घंटे, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

38
0

 रायपुर :  मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा में एक-दो स्थान पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मानसून द्रोणिका के कारण बारिश हो रही है। नारायणपुर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर व कोंडागांव जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से नदी-नाले में उफान आ सकते हैं और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। इसके लिए सर्तक रहने को कहा गया है।

चक्रवाती प्रभाव का असर बस्तर में सोमवार से दिखाई दे रहा है और पिछले 24 घंटे से सभी जिलों में लगातार बारिश दर्ज की गई है। अगले एक-दो दिन तक इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जगदलपुर में भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया है।

वहीं जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। चेरपाल, पोंजेर नदी नाले का जल स्तर बढ गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भीलेंद्र पालेकर ने बताया कि आने वाले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। जिले में अब तक 68 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो पिछले वर्ष से कम है।