नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। पहले दिन भारत के बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 288 रन बना लिए। पहले रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए इसके बाद दिन के अंत तक विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे और 87 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली का यह भारत के लिए 500वां इंटरनेशनल मैच है। इस ऐतिहासिक मैच में उन्होंने अभी तक की पारी में कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम कर ली। वह शतक जड़ने से मात्र 13 रन दूर हैं।
कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ा है। किंग कोहली इस सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
विराट कोहली अपने करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वह दुनिया के उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जो अपने करियर में 500 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस मैच में कोहली ने इतिहास रच दिया। आज तक दुनिया का कोई दिग्गज बल्लेबाज भी ये कमाल नहीं कर पाया, जो कोहली ने कर दिखाया।
Virat Kohli surpasses Jacques Kallis, becomes 5th highest run-scorer in international cricket
Read @ANI Story | https://t.co/j5YvGGyGMj#ViratKohli𓃵 #INDvsWI #cricket #ViratKohli #TeamIndia pic.twitter.com/krY1b2WqQ7
— ANI Digital (@ani_digital) July 20, 2023
दरअसल, कोहली दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने 500वें मैच में अर्धशतक जड़ा है। कोहली अभी भी नाबाद हैं और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 87 रन बना लिए हैं। उनके पास इस पारी में शतक जड़ने का भी शानदार मौका है। विराट कोहली ने दिन के आखिरी सत्र में जब अपनी पारी का 74वां रन पूरा किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल हो गए। सचिन तेंदुलकर जहां इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं कोहली अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के नाम अभी 25548 रन दर्ज हैं, जबकि उनके आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने हैं।