Home छत्तीसगढ़ CG में 15 साल में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड समेत अनेकों...

CG में 15 साल में आंख फोड़वा कांड, नसबंदी कांड समेत अनेकों कांड हुए, अब कांग्रेस के राज में बदल रहा है बस्तर, मंत्री लखमा का बड़ा बयान

22
0

रायपुर :  विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है। सदन में आज अविश्वास प्रस्ताव और मतदान पर चर्चा होगी। आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं। बता दें कि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ 109 पन्नो का आरोप पत्र भी लाया है। इसी बीच मंत्री कवासी लखमा का बयान सामने आया है।

मंत्री लखमा ने कहा कि BJP के पास कोई मुद्दा नहीं है। छग में 15 साल में आंख फोडवा कांड, नसबंदी कांड समेत अनेको कांड हुए। अब कांग्रेस के राज में बस्तर बदल रहा है। अब BJP के पेट में दर्द होगा। जिसका इलाज यहां की जनता बताएगी। उन्होंने आगे कहा कि सीएम भूपेश यहां दोबारा CM बनेंगे और 2024 में राहुल गांधी PM बनेंगे। हम ईट का जवाब पत्थर से देंगे

मंत्री कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़िया वाद को बढ़ावा देने पर कहा ​कि नकल तो नकल है..नकल करने वाले पकड़े जाते हैं। 15 साल तक इन्हें किसने रोका था। कांग्रेस को कम ही समय मिले और उसमें भी 2 साल से कोरोना के आ गए।