Home देश एलन मस्क अब ट्विटर के LOGO में करेंगे बदलाव, आखिर क्या है...

एलन मस्क अब ट्विटर के LOGO में करेंगे बदलाव, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, जानें यहां…

20
0

नई दिल्ली :  जब से एलन मस्क ट्विटर के मालिक बने है जब से लेकर अब तक वह कंपनी में कई बदलाव कर चुके है। ट्विटर ब्लू टिक से लेकर फीचर्स तक में बदलाव देखने को मिला है। अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान को बदलने जा रहे हैं। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के Logo यानी बर्ड को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। इससे पहले भी मस्क ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव कर चुके हैं, जिसका दुनियाभर के यूजर्स पर सीधा असर पड़ा है।

अब जब एलन मस्क ने ट्विटर के Logo को बदलने का संकेत दिया है तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि नया लोगो कैसा होगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में X को शामिल किया है, इसलिए ट्विटर के नए लोगो पर भी X हावी होगा।

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक मस्क का X लेटर का लेकर प्रेम कोई नया नहीं है। इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं। उनका स्वागत करते हुए मस्क ने ट्वीट करके बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।